मुज़फ्फरनगर में एक इमामबाड़े की दीवार उस समय मौत की दीवार बन गई जब मजलिस के दौरान ये दीवार भर-भराकर गिर गई जिसमे दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि 8 महिलाए घायल हो गई एक की हालत गंभीर बताई जा रही है घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है हादसे के दौरान इमामबाड़े में सैकड़ो महिलाए और बच्चे मौजूद थे
ये ही है वो दीवार जो मौत की दीवार बन गई जी हां मामला उस समय का है जब किदवई नगर के इमामबाड़े में मजलिस चल रही थी तभी अचानक इमामबाड़े के जाहिद हाल की दीवार गिर गई जिसमे दो बच्चियों की महके पर ही मौत हो गई जबकि 8 महिलाए घायल हो गई
घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा पर एक की हालत गंभीर बनी हुई है घटना के बाद मृतक बच्चियों के घर मातम का माहोल बना हुआ है
-
मुज़फ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
09837739873
09259178863
अमित सैनी


No comments:
Post a Comment