SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, January 21, 2011

जैसी करनी वैसी भरनी

पाकुड़। शुक्रवार को पाकुड़ के जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक प्रेम कुमार चौधरी पर आदिवासी लड़कियों से छेड़खानी करने तथा उनके साथ अश्लील व्यवहार करने के आरोप में आदिवासी कल्याण छात्रावास के दर्जनों छात्रों द्वारा जमकर धुनाई कर दिया।
इससे भड़के जिले के सभी विभाग के समस्त कार्यालयों के कर्मचारियों ने काम बंद कर आरोपियों की गिरफतारी की मांग को ले सड़क जाम कर घंटों नारेबाजी किया। जाम में पुलिस बहाली में आए साहेबगंज, गोड्डा व पाकुड़ के एसपी गाड़ियां भी घंटों फंसी रही। जानकारी के मुताबिक महिला कल्याण छात्रावास की छात्रा ज्योतिका सोरेन व अन्य ने प्रधान लिपिक पर आरोप लगाया कि वे छात्रवृति देने के नाम पर अक्सर लड़कियों को फोन पर अथवा अपने कार्यालय में छात्राओं को छेड़ा करते हैं।
इससे भड़के आदिवासी कल्याण छात्रावास के दर्जनों लड़कों ने प्रधान लिपिक की धुनाई कर लहूलुहान कर दिया और उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय व कंट्रोल रूम के सामने से घसीटते हुए उपायुक्त के कार्यालय तक ले गए। डीसी ऑफिस से नगर थाने को सूचना देने के तकरीबन आधा घंटा बाद पुलिस पहुंची व घायल लिपिक को ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। आदिवासी छात्रों द्वारा लिपिक के साथ इस प्रकार बर्बरता पूर्वक व्यवहार से नाराज कर्मचारी गोलबंद हो गए व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सड़क जाम कर पुलिस व प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे।
महासंघ के जिला मंत्री सौमित्र शंकर बनर्जी ने बताया जिले के सभी विभाग के कर्मचारी तबतक हड़ताल पर रहेगें जबतक कि आरोपियों को गिरफतार कर जेल नहीं भेज दिया जाता है। उधर जिले के उपायुक्त डा. सुनील कुमार सिंह ने छात्रों व कर्मचारियों से बात कर मामले का उचित हल निकालने का आश्वासन दिया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले को ले किसी भी प्रकार का प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया था जबकि घायल लिपिक की हालत गंभीर बनी हुई थी।

- भास्कर से

No comments:

Friday, January 21, 2011

जैसी करनी वैसी भरनी

पाकुड़। शुक्रवार को पाकुड़ के जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक प्रेम कुमार चौधरी पर आदिवासी लड़कियों से छेड़खानी करने तथा उनके साथ अश्लील व्यवहार करने के आरोप में आदिवासी कल्याण छात्रावास के दर्जनों छात्रों द्वारा जमकर धुनाई कर दिया।
इससे भड़के जिले के सभी विभाग के समस्त कार्यालयों के कर्मचारियों ने काम बंद कर आरोपियों की गिरफतारी की मांग को ले सड़क जाम कर घंटों नारेबाजी किया। जाम में पुलिस बहाली में आए साहेबगंज, गोड्डा व पाकुड़ के एसपी गाड़ियां भी घंटों फंसी रही। जानकारी के मुताबिक महिला कल्याण छात्रावास की छात्रा ज्योतिका सोरेन व अन्य ने प्रधान लिपिक पर आरोप लगाया कि वे छात्रवृति देने के नाम पर अक्सर लड़कियों को फोन पर अथवा अपने कार्यालय में छात्राओं को छेड़ा करते हैं।
इससे भड़के आदिवासी कल्याण छात्रावास के दर्जनों लड़कों ने प्रधान लिपिक की धुनाई कर लहूलुहान कर दिया और उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय व कंट्रोल रूम के सामने से घसीटते हुए उपायुक्त के कार्यालय तक ले गए। डीसी ऑफिस से नगर थाने को सूचना देने के तकरीबन आधा घंटा बाद पुलिस पहुंची व घायल लिपिक को ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। आदिवासी छात्रों द्वारा लिपिक के साथ इस प्रकार बर्बरता पूर्वक व्यवहार से नाराज कर्मचारी गोलबंद हो गए व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सड़क जाम कर पुलिस व प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे।
महासंघ के जिला मंत्री सौमित्र शंकर बनर्जी ने बताया जिले के सभी विभाग के कर्मचारी तबतक हड़ताल पर रहेगें जबतक कि आरोपियों को गिरफतार कर जेल नहीं भेज दिया जाता है। उधर जिले के उपायुक्त डा. सुनील कुमार सिंह ने छात्रों व कर्मचारियों से बात कर मामले का उचित हल निकालने का आश्वासन दिया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले को ले किसी भी प्रकार का प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया था जबकि घायल लिपिक की हालत गंभीर बनी हुई थी।

- भास्कर से

No comments: