SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, January 18, 2011

मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर

मारे गए दोनों बदमाशो पर १२ हजार का इनाम था  दोनों बदमाशो के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई ह्त्या और लूट के मुक़दमे दर्ज थे पुलिस ने दोनों बदमाशो के साथियो की तलास के लिए घटो तक जंगलो में काम्बिंग की जिसके बाद उनके एक साथी को गिरफ्तार किया है बदमाशो के पास से एक हैण्ड ग्रेनेड , तीन देशी बम और दो पिस्टल बरामद की है 
इन बदमाशो के पास से एक हैण्डग्रेनेड , तीन देशी बम , दो पिस्टल , दर्जनों खोके और कई ज़िंदा कारतूस बरामद किये है मारे गए बदमाशो अमित बरवाला और पप्पन पर १२ -१२ हजार का इनाम घोषित था पिछले कुछ ही दिनों में इन बदमाशो ने अपराध की दुनिया में काफी नाम कमाया या यु कहे की ये दोनों आतंक का दुसरा नाम बन चुके थे
इन्होने हाल हिमे तीन हत्याओं की वारदात को अंजाम दिया था दरअसल मामला उस समय का है जब दोनों बदमाश अमित बरवाला , और पप्पन थाना तितावी इलाके के गाँव बुड़ीना कला से एक किसान बिजेंदर का अपहरण कर ले गए एक ह्त्या के मामले में बिजेंदर गवाह था जबकि पप्पन मुख्य आरोपी था इसी लिए इन दोनों बदमाशो ने इस किसान का अपहरण किया इस घटना के बाद मुज़फ्फरनगर पुलिस की नींद उड़ गई और बदमाशो की तलास में जुट गई
एस ओ जी को मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल के उस इलाके को घेर लिया जहा बदमाश अपहृत बिजेंदर को लेकर छिपे हुए थे बदमाशो को पुलिस के जंगल में होने का संदेह हुआ तो उन्होंने अपहृत बिजेंदर की ह्त्या कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी घनो तक चली मुठभेड़ में दोनों इनामी बदमाश अमित बरवाला और पप्पन ढेर हो गए पुलिस ने इनके साथियो की तलास के लिए घंटो तक जंगलो में काम्बिंग की जिसमे इनका एक साथी को गिरफ्तार किया पुलिस ने इन बदमाशो के पास से एक हैण्डग्रेनेड , तीन देशी बम , दो नाइन एम एम की पिस्टल और कारतूस बरामद किये है!

- अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर में अपहृत की ह्त्या कर भाग रहे दो बदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

No comments:

Tuesday, January 18, 2011

मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर

मारे गए दोनों बदमाशो पर १२ हजार का इनाम था  दोनों बदमाशो के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई ह्त्या और लूट के मुक़दमे दर्ज थे पुलिस ने दोनों बदमाशो के साथियो की तलास के लिए घटो तक जंगलो में काम्बिंग की जिसके बाद उनके एक साथी को गिरफ्तार किया है बदमाशो के पास से एक हैण्ड ग्रेनेड , तीन देशी बम और दो पिस्टल बरामद की है 
इन बदमाशो के पास से एक हैण्डग्रेनेड , तीन देशी बम , दो पिस्टल , दर्जनों खोके और कई ज़िंदा कारतूस बरामद किये है मारे गए बदमाशो अमित बरवाला और पप्पन पर १२ -१२ हजार का इनाम घोषित था पिछले कुछ ही दिनों में इन बदमाशो ने अपराध की दुनिया में काफी नाम कमाया या यु कहे की ये दोनों आतंक का दुसरा नाम बन चुके थे
इन्होने हाल हिमे तीन हत्याओं की वारदात को अंजाम दिया था दरअसल मामला उस समय का है जब दोनों बदमाश अमित बरवाला , और पप्पन थाना तितावी इलाके के गाँव बुड़ीना कला से एक किसान बिजेंदर का अपहरण कर ले गए एक ह्त्या के मामले में बिजेंदर गवाह था जबकि पप्पन मुख्य आरोपी था इसी लिए इन दोनों बदमाशो ने इस किसान का अपहरण किया इस घटना के बाद मुज़फ्फरनगर पुलिस की नींद उड़ गई और बदमाशो की तलास में जुट गई
एस ओ जी को मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल के उस इलाके को घेर लिया जहा बदमाश अपहृत बिजेंदर को लेकर छिपे हुए थे बदमाशो को पुलिस के जंगल में होने का संदेह हुआ तो उन्होंने अपहृत बिजेंदर की ह्त्या कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी घनो तक चली मुठभेड़ में दोनों इनामी बदमाश अमित बरवाला और पप्पन ढेर हो गए पुलिस ने इनके साथियो की तलास के लिए घंटो तक जंगलो में काम्बिंग की जिसमे इनका एक साथी को गिरफ्तार किया पुलिस ने इन बदमाशो के पास से एक हैण्डग्रेनेड , तीन देशी बम , दो नाइन एम एम की पिस्टल और कारतूस बरामद किये है!

- अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर में अपहृत की ह्त्या कर भाग रहे दो बदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

No comments: