SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Saturday, January 29, 2011

5 मिनट में 35 लीटर गर्म पानी?

नूंह. गर्म पानी के लिए अब लोगों को ज्यादा खर्च तथा अधिक समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिजली आए या न आए लोगों को गर्म पानी मिलेगा। नगीना स्थित आईटीआई के कुछ छात्रों ने यह कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने एक ऐसी मशीन बनाई है, जिसमें महज पांच मिनट में मात्र एक किलोग्रार्म ईधन से 35 लीटर पानी गर्म किया जा सकता है।
ईंधन में कूड़े के साथ गोबर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मशीन की विशेषता है कि इसमें पानी चुटकियों में गर्म हो जाता है। मशीन को एक माह के अंदर बाजार में उतारा जाएगा। इसकी कीमत केवल 800 रुपए होगी। सर्दी के मौसम में गर्म पानी की खासी जरूरत पड़ती है। गर्म पानी के लिए गैस, बिजली जैसे महंगे संसाधनों का प्रयोग किया जाता है।
इस समस्या का समाधान करने की दिशा में आईटीआई नगीना में सीट मेटल ट्रेड का कोर्स कर रहे छात्रों ने इस मशीन को इजाद किया है। छात्रों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तैयार की गई झांकियों में इस मशीन को प्रदर्शित भी किया। इसे दूसरा पुरस्कार मिला है। गर्म पानी करने की मशीन को महज तीन दिन में तैयार किया जा सकता है।
छात्रों ने स्व.रोजगार को बढ़ावा देने तथा गरीबों को कम लागत में पानी गर्म करने की मशीन तैयार की है। आईटीआई के प्रिंसिपल भान सिंह, वर्ग अनुदेशक राम कुमार, इंस्टेक्टर केवल कृष्ण सैनी की मदद से छात्र कैलाश चंद, सुरेश, मोहम्मद इरफान, आबिद हुसैन, जिया उल हक, नफीस, मोहम्मद इकलास, साहिद हुसैन, मुकीम, मुनफेद, साबिर, अजरूदीन, प्रवीन, अमित कुमार, राहुल, साकिर ने मिलकर इस मशीन को तैयार किया है।

- भास्कर से

No comments:

Saturday, January 29, 2011

5 मिनट में 35 लीटर गर्म पानी?

नूंह. गर्म पानी के लिए अब लोगों को ज्यादा खर्च तथा अधिक समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिजली आए या न आए लोगों को गर्म पानी मिलेगा। नगीना स्थित आईटीआई के कुछ छात्रों ने यह कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने एक ऐसी मशीन बनाई है, जिसमें महज पांच मिनट में मात्र एक किलोग्रार्म ईधन से 35 लीटर पानी गर्म किया जा सकता है।
ईंधन में कूड़े के साथ गोबर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मशीन की विशेषता है कि इसमें पानी चुटकियों में गर्म हो जाता है। मशीन को एक माह के अंदर बाजार में उतारा जाएगा। इसकी कीमत केवल 800 रुपए होगी। सर्दी के मौसम में गर्म पानी की खासी जरूरत पड़ती है। गर्म पानी के लिए गैस, बिजली जैसे महंगे संसाधनों का प्रयोग किया जाता है।
इस समस्या का समाधान करने की दिशा में आईटीआई नगीना में सीट मेटल ट्रेड का कोर्स कर रहे छात्रों ने इस मशीन को इजाद किया है। छात्रों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तैयार की गई झांकियों में इस मशीन को प्रदर्शित भी किया। इसे दूसरा पुरस्कार मिला है। गर्म पानी करने की मशीन को महज तीन दिन में तैयार किया जा सकता है।
छात्रों ने स्व.रोजगार को बढ़ावा देने तथा गरीबों को कम लागत में पानी गर्म करने की मशीन तैयार की है। आईटीआई के प्रिंसिपल भान सिंह, वर्ग अनुदेशक राम कुमार, इंस्टेक्टर केवल कृष्ण सैनी की मदद से छात्र कैलाश चंद, सुरेश, मोहम्मद इरफान, आबिद हुसैन, जिया उल हक, नफीस, मोहम्मद इकलास, साहिद हुसैन, मुकीम, मुनफेद, साबिर, अजरूदीन, प्रवीन, अमित कुमार, राहुल, साकिर ने मिलकर इस मशीन को तैयार किया है।

- भास्कर से

No comments: