SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, January 24, 2011

एक हैंडसेट लेकिन दो फोन?????

कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) बाज़ार में अपनी जगह बनाए रखने के लिए जबर्दस्त कोशिश कर रही है और इसी क्रम में वह एक के बाद एक पेशकश देती जा रही है। उसके सबसे बड़े बाज़ार अमेरिका में उसे आईफोन जबर्दस्त टक्कर दे रही है।
रिम अब एक ऐसा मोबाइल फोन सॉफ्टवेयर पेश करने जा रही है जिससे ब्लैकबेरी के फोन टू इन वन हो जाएंगे। इसके इस्तेमाल से दोनों पक्ष यानी कार्पोरेट और पर्सनल अलग-अलग हो जाएंगे। इन दोनों का इस्तेमाल अलग-अलग होता है। इसलिए कंपनी ने एक नया सॉफ्टवेयर निकाला है जिसे ब्लैकबेरी बैलेंस कहा जा रहा है।
इसके तहत कंपनियां कर्मचारी के डेटा तो निकाल सकेंगी लेकिन उसके व्यक्तिगत सूचना और आंकड़े नहीं। अभी कार्पोरेट के आईटी डिपार्टमेंट ब्लैकबेरी इंटरप्राइज सर्वर से बिज़नेस संबंधित डेटा का नियंत्रण रहता है लेकिन इस सॉफ्टवेयर के आ जाने के बाद वह इस पर तो नियंत्रण रख सकेगा लेकिन व्यकिगत मेसेजों और सोशल नेटवर्किंग तथा फोटो पर नहीं।
टोरंटो में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट जेफ मैक्डॉवल ने कहा कि हम एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करना चाहते थे जिससे कंपनियां ब्लैकबेरी फोन से अपने डेटा तो ले ले लेकिन यूजर के व्यक्तिगत डेटा पर उसकी कोई पकड़ नहीं रहे। वह मजे से फेसबुक का इस्तेमाल कर सके और इंटरनेट में भी झांक सके।
ब्लैकबेरी बैलेंस का प्रयोगात्मक परीक्षण शुरू हो गया है और यह सफल रहा है। अब इसे अमेरिका में दो महीने में उतार दिया जाएगा। ब्लैकबेरी पहले इसे अपने टेबलेट में लाएगी।

- भास्कर से

No comments:

Monday, January 24, 2011

एक हैंडसेट लेकिन दो फोन?????

कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) बाज़ार में अपनी जगह बनाए रखने के लिए जबर्दस्त कोशिश कर रही है और इसी क्रम में वह एक के बाद एक पेशकश देती जा रही है। उसके सबसे बड़े बाज़ार अमेरिका में उसे आईफोन जबर्दस्त टक्कर दे रही है।
रिम अब एक ऐसा मोबाइल फोन सॉफ्टवेयर पेश करने जा रही है जिससे ब्लैकबेरी के फोन टू इन वन हो जाएंगे। इसके इस्तेमाल से दोनों पक्ष यानी कार्पोरेट और पर्सनल अलग-अलग हो जाएंगे। इन दोनों का इस्तेमाल अलग-अलग होता है। इसलिए कंपनी ने एक नया सॉफ्टवेयर निकाला है जिसे ब्लैकबेरी बैलेंस कहा जा रहा है।
इसके तहत कंपनियां कर्मचारी के डेटा तो निकाल सकेंगी लेकिन उसके व्यक्तिगत सूचना और आंकड़े नहीं। अभी कार्पोरेट के आईटी डिपार्टमेंट ब्लैकबेरी इंटरप्राइज सर्वर से बिज़नेस संबंधित डेटा का नियंत्रण रहता है लेकिन इस सॉफ्टवेयर के आ जाने के बाद वह इस पर तो नियंत्रण रख सकेगा लेकिन व्यकिगत मेसेजों और सोशल नेटवर्किंग तथा फोटो पर नहीं।
टोरंटो में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट जेफ मैक्डॉवल ने कहा कि हम एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करना चाहते थे जिससे कंपनियां ब्लैकबेरी फोन से अपने डेटा तो ले ले लेकिन यूजर के व्यक्तिगत डेटा पर उसकी कोई पकड़ नहीं रहे। वह मजे से फेसबुक का इस्तेमाल कर सके और इंटरनेट में भी झांक सके।
ब्लैकबेरी बैलेंस का प्रयोगात्मक परीक्षण शुरू हो गया है और यह सफल रहा है। अब इसे अमेरिका में दो महीने में उतार दिया जाएगा। ब्लैकबेरी पहले इसे अपने टेबलेट में लाएगी।

- भास्कर से

No comments: