SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, January 28, 2011

मजदूरों ने जताई प्रदेश सरकार से नाराज़गी

देहरादून में जिला चाय बागानों के मजदूरों ने जताई प्रदेश सरकार से नाराज़गी,किया सभा का आयोजन ! न्युनितम वेतन देने पर मजदूरों ने रोष प्रकट किया और कहा की सरकार उनके सतह सौतेला व्यवहार कर रही है !
इस अवसर पर मजदूर सभा की अध्यक्ष चित्र गुप्ता ने कहा की इन मजदूरों को १५०८ मासिक वेतन और ७२१ डी.ऐ कुल मिलकर २२२२ रूपये दिए जा रहे है जो की वास्तव में जीविका चलने के लिए कम है !
उन्होंने कहा की २००८ से यही वेतन दिया जा रहा है जबकि महंगाई के बड़ते सतर को देख इसे ५०० रूपये से बड़ा देना चाहिए ! साथ ही चता वेतन लगो होना चाहिए जिससे मजदूर को परिवार चलने में कोई दिक्कत न आये ! सरकार से अपील की कि वेतन को १०,००० रुप्यी तक पुनारक्षित किया जाना चाहिए अन्यथा मज़दू राप्नी मांगो को लेकर आन्दोलन करेगी !

- संदीप अरोरा
देहरादून, 09927985001

No comments:

Friday, January 28, 2011

मजदूरों ने जताई प्रदेश सरकार से नाराज़गी

देहरादून में जिला चाय बागानों के मजदूरों ने जताई प्रदेश सरकार से नाराज़गी,किया सभा का आयोजन ! न्युनितम वेतन देने पर मजदूरों ने रोष प्रकट किया और कहा की सरकार उनके सतह सौतेला व्यवहार कर रही है !
इस अवसर पर मजदूर सभा की अध्यक्ष चित्र गुप्ता ने कहा की इन मजदूरों को १५०८ मासिक वेतन और ७२१ डी.ऐ कुल मिलकर २२२२ रूपये दिए जा रहे है जो की वास्तव में जीविका चलने के लिए कम है !
उन्होंने कहा की २००८ से यही वेतन दिया जा रहा है जबकि महंगाई के बड़ते सतर को देख इसे ५०० रूपये से बड़ा देना चाहिए ! साथ ही चता वेतन लगो होना चाहिए जिससे मजदूर को परिवार चलने में कोई दिक्कत न आये ! सरकार से अपील की कि वेतन को १०,००० रुप्यी तक पुनारक्षित किया जाना चाहिए अन्यथा मज़दू राप्नी मांगो को लेकर आन्दोलन करेगी !

- संदीप अरोरा
देहरादून, 09927985001

No comments: