SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Wednesday, January 5, 2011

CID का रंग अब बडे़ परदे पर…

नई दिल्ली:  इन दिनों सोनी टी वी पर प्रसारित धारावाहिक सीआईडी को बडे परदे पर उतारे जाने की तैयारियां चल रही है। आखिर हो भी क्यों ना वैसे सीरियल कई तरह के रिकार्ड दर्ज करवा चुका हैं। लेकिन इस फिल्म में सबसे बडी बाधा है अमिताभ। आप कहेगें ऐसा क्यों ? बात साफ है कि फिल्म की षीर्ष भूमिका में निर्माता उनको ही लेना चाह रहे हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई सिंगल ना मिलता देखकर मामला अधर में लटका है। लेकिन अब फिल्मी गलियारे में चर्चा जोरों पर है किं फिल्म के निर्माता ने बिगबी से मिलकर इस फिल्म की रूपरेखा पर उनसे बातचीत की और उम्मीद की जा रही है कि 2011 में फिल्म पर काम षुरू हो जायेगा। गौरतलब है कि इसी टाईटल पर स्व. गुरूदत्त ने देवा आनंद और षकीला,जॉनी वाकर और के.एन.सिंह को लेकर फिल्म का निर्माण किया था। जिसके निर्देषक राज खोसला थे। मजेदार बात यह है कि आज भी फिल्म के गीत गुनगुनायें जाते है।
 
- प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली

No comments:

Wednesday, January 5, 2011

CID का रंग अब बडे़ परदे पर…

नई दिल्ली:  इन दिनों सोनी टी वी पर प्रसारित धारावाहिक सीआईडी को बडे परदे पर उतारे जाने की तैयारियां चल रही है। आखिर हो भी क्यों ना वैसे सीरियल कई तरह के रिकार्ड दर्ज करवा चुका हैं। लेकिन इस फिल्म में सबसे बडी बाधा है अमिताभ। आप कहेगें ऐसा क्यों ? बात साफ है कि फिल्म की षीर्ष भूमिका में निर्माता उनको ही लेना चाह रहे हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई सिंगल ना मिलता देखकर मामला अधर में लटका है। लेकिन अब फिल्मी गलियारे में चर्चा जोरों पर है किं फिल्म के निर्माता ने बिगबी से मिलकर इस फिल्म की रूपरेखा पर उनसे बातचीत की और उम्मीद की जा रही है कि 2011 में फिल्म पर काम षुरू हो जायेगा। गौरतलब है कि इसी टाईटल पर स्व. गुरूदत्त ने देवा आनंद और षकीला,जॉनी वाकर और के.एन.सिंह को लेकर फिल्म का निर्माण किया था। जिसके निर्देषक राज खोसला थे। मजेदार बात यह है कि आज भी फिल्म के गीत गुनगुनायें जाते है।
 
- प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली

No comments: