SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, January 18, 2011

....तो अब जींस-टाप पहनने वाली लडकियों की खैर नही : पंचायत का तुगलकी फरमान


लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल करने और जींस , टाप पहनने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है ये फरमान जारी किया है मुज़फ्फरनगर में हुई एक पंचायत ने बाकायदा पंचायत ने इस फरमान को ना मानने वाली लडकियों के बहिष्कार और घर में कैद करने की सजा सुनाई है लडकियों की निगरानी करने के लिए पंचायत ने एक महिलाओं की पाच सदस्य टीम गठित की है!
मुज़फ्फरनगर के गाँव भैसवाल बत्तीसा खाप के मुखिया बाबा सुरज मल की अध्यक्षता में एक पंचायत हुई जिसमे लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल करने और जींस-टाप पहनने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है इसके अलावा लडकियों द्वारा भड़काऊ कपडे पहनने पर भी रोक लगाईं गई है पंचायत का ये फरमान तमाम लडकियों पर लागू होगा भले ही वो स्कुल -कालिज की छात्रा हो या फिर आम लड़की ....पंचों का कहना है की इससे अश्लीलता और प्रेम प्रसंग के मामलो में कमी आएगी!
सामने सजी इस पंचायत में पुरुष ही नहीं महिलाए भी शामिल है जो एक स्वर में पंचायत द्वारा सुनाये गए इस फरमान का समर्थन कर रहे है वही पंचायत के इस फरमान पर हमने एक छात्रा से बात की तो उन्होंने कहा की हम गाँव की लडकिया तो इस फरमान को मान लेगे मगर क्या शहर की लड़की इसे मानेगी ... ? छात्रा ने बातो ही बातो में ऐसा तर्क पेश किया जो साफ़ तौर पर इस फरमान को गलत साबित कर रहा है 
 मोबाइल इस्तेमाल ओर जींस -टाप पहने वाली लडकियों की निगरानी के लिए महिलाओं की पाच सदस्य टीम गठित की गई है जो घर घर जाकर लडकियों के परिजनों ओर स्कुल कालिजो के प्रबंधको को इस फरमान से परिचित कराएगी साथ ही साथ ये टीम उन लडकियों को भी चिन्हित करेगी जो इस पंचायत के फरमान को नहीं मानती जिसके लिए बहिष्कार ओर घर में कैद की सजा सुनिश्चित की गई है!

 
अमित सैनी

No comments:

Tuesday, January 18, 2011

....तो अब जींस-टाप पहनने वाली लडकियों की खैर नही : पंचायत का तुगलकी फरमान


लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल करने और जींस , टाप पहनने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है ये फरमान जारी किया है मुज़फ्फरनगर में हुई एक पंचायत ने बाकायदा पंचायत ने इस फरमान को ना मानने वाली लडकियों के बहिष्कार और घर में कैद करने की सजा सुनाई है लडकियों की निगरानी करने के लिए पंचायत ने एक महिलाओं की पाच सदस्य टीम गठित की है!
मुज़फ्फरनगर के गाँव भैसवाल बत्तीसा खाप के मुखिया बाबा सुरज मल की अध्यक्षता में एक पंचायत हुई जिसमे लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल करने और जींस-टाप पहनने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है इसके अलावा लडकियों द्वारा भड़काऊ कपडे पहनने पर भी रोक लगाईं गई है पंचायत का ये फरमान तमाम लडकियों पर लागू होगा भले ही वो स्कुल -कालिज की छात्रा हो या फिर आम लड़की ....पंचों का कहना है की इससे अश्लीलता और प्रेम प्रसंग के मामलो में कमी आएगी!
सामने सजी इस पंचायत में पुरुष ही नहीं महिलाए भी शामिल है जो एक स्वर में पंचायत द्वारा सुनाये गए इस फरमान का समर्थन कर रहे है वही पंचायत के इस फरमान पर हमने एक छात्रा से बात की तो उन्होंने कहा की हम गाँव की लडकिया तो इस फरमान को मान लेगे मगर क्या शहर की लड़की इसे मानेगी ... ? छात्रा ने बातो ही बातो में ऐसा तर्क पेश किया जो साफ़ तौर पर इस फरमान को गलत साबित कर रहा है 
 मोबाइल इस्तेमाल ओर जींस -टाप पहने वाली लडकियों की निगरानी के लिए महिलाओं की पाच सदस्य टीम गठित की गई है जो घर घर जाकर लडकियों के परिजनों ओर स्कुल कालिजो के प्रबंधको को इस फरमान से परिचित कराएगी साथ ही साथ ये टीम उन लडकियों को भी चिन्हित करेगी जो इस पंचायत के फरमान को नहीं मानती जिसके लिए बहिष्कार ओर घर में कैद की सजा सुनिश्चित की गई है!

 
अमित सैनी

No comments: