SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Sunday, January 23, 2011

आग का आक्रोश : जिन्दे की जल गयी चिता

मुज़फ्फरनगर में कल देर रात फर्नीचर शोरुम में लगी आग का आक्रोश आज देखने को मिला! फर्नीचर गोदाम से एक व्यक्ति का कंकाल मिला है जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने रोड जाम कर वाहनों में तोड़ फोड़ की और सडको पर लाठी डंडे लेकर जमकर हंगामा काटा जिसके बाद जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को ५ लाख के मुआवजे की घोषणा की और पब्लिक को शांत कराया
आप तस्वीरो में साफ़ तौर पर देख सकते है कल फर्नीचर गोदाम में लगी आग का आक्रोश मुज़फ्फरनगर की सडको पर साफ़ तौर पर देखने को मिला
फर्नीचर गोदाम में में एक व्यक्ति का कंकाल मिलने के बाद गुस्साई भीड़ ने सडको पर लाठी डंडे लेकर जमकर हंगामा किया और वाहनों को अपना निशाना बनाया महिलाओं ने भी डाँडो से जमकर हंगामा किया और रुड़की रोड जाम कर दिया
दरअसल इन लोगो का आक्रोश इस बात को लेकर था की कल से ही ये लोग अपने परिवार के सदस्यों को लापता होने की बात कर रहे थे जो की इस गोदाम के काम करते थे मगर जिला प्रशासन इनकी इस बात को मानने को तैयार नहीं था
आज जब गुस्साए लोगो ने रोड जाम किया उसके बाद जिला प्रशासन दवारा फर्नीचर गोदाम में लापता व्यक्तियों की तलास की जिसमे एक व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है जिसका नाम प्रदीप शर्मा बताया जा रहा है जो इस गोदाम में गद्दे सिलने का काम करता था गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों को अपना निशाना बनाया और सडको पर जमकर हंगामा किया जिसके बाद जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को पाच लाख और एक आवास की घोषणा की है तब जाकर मामला शांत हुआ!  

- अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर
09837739873
09259178863

No comments:

Sunday, January 23, 2011

आग का आक्रोश : जिन्दे की जल गयी चिता

मुज़फ्फरनगर में कल देर रात फर्नीचर शोरुम में लगी आग का आक्रोश आज देखने को मिला! फर्नीचर गोदाम से एक व्यक्ति का कंकाल मिला है जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने रोड जाम कर वाहनों में तोड़ फोड़ की और सडको पर लाठी डंडे लेकर जमकर हंगामा काटा जिसके बाद जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को ५ लाख के मुआवजे की घोषणा की और पब्लिक को शांत कराया
आप तस्वीरो में साफ़ तौर पर देख सकते है कल फर्नीचर गोदाम में लगी आग का आक्रोश मुज़फ्फरनगर की सडको पर साफ़ तौर पर देखने को मिला
फर्नीचर गोदाम में में एक व्यक्ति का कंकाल मिलने के बाद गुस्साई भीड़ ने सडको पर लाठी डंडे लेकर जमकर हंगामा किया और वाहनों को अपना निशाना बनाया महिलाओं ने भी डाँडो से जमकर हंगामा किया और रुड़की रोड जाम कर दिया
दरअसल इन लोगो का आक्रोश इस बात को लेकर था की कल से ही ये लोग अपने परिवार के सदस्यों को लापता होने की बात कर रहे थे जो की इस गोदाम के काम करते थे मगर जिला प्रशासन इनकी इस बात को मानने को तैयार नहीं था
आज जब गुस्साए लोगो ने रोड जाम किया उसके बाद जिला प्रशासन दवारा फर्नीचर गोदाम में लापता व्यक्तियों की तलास की जिसमे एक व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है जिसका नाम प्रदीप शर्मा बताया जा रहा है जो इस गोदाम में गद्दे सिलने का काम करता था गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों को अपना निशाना बनाया और सडको पर जमकर हंगामा किया जिसके बाद जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को पाच लाख और एक आवास की घोषणा की है तब जाकर मामला शांत हुआ!  

- अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर
09837739873
09259178863

No comments: