SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Sunday, January 30, 2011

हादसा या ह्त्या : जिन्दा जले पांच इन्सान

 मुज़फ्फरनगर में एक ही परिवार के पाच लोगो की संधिग्द परिस्थितियों में मौत हो गई ३ की हालत गंभीर बनी हुई है बताया जा रहा है की घर में आग लगने से हादसा हुआ है लेकिन कमरे में कोई भी सामान या कपडे जले हुए नहीं है और एक तेल की कैन मौके से मिली है जिससे आशंका जताई जा रही है की इसके पीछे ह्त्या की साजिस हो सकती है ग्रामीणों ने इस मामले की जाच की मांग की है सोमवार को ५ जिन्दगिया भेट चढ़ गई जबकि ३ की हालत गंभीर बनी हुई है इस पुरे मामले पर संदिघ्ता इसलिए जताई जा रही है क्योकि जिस कमरे में पाच लोगो की मौत जलने से हुई है उसमे रखा कोई भी सामान जली हालत में नहीं है जबकि कमरे की छत भी लकड़ी की बनी हुई है जो सही सलामत है कमरे का मेन दरवाजा आधा जला हुआ है और दरवाजे के बाहर से एक तेल का डब्बा पडा मिला है जिससे ग्रामीण आशंका जता रहे है की इस घटना की किसी ने अंजाम दिया है जिसके लिए ग्रामीण पुलिस से मामले की जाच करने की बात कह रहे है
घटना मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा इलाके के गाँव नंगला बुजुर्ग का है जहा एक ही परिवार के ८ लोग आग की चपेट में आ गए जिसमे ५ लोगो की मौत हो गई जबकि ३ की हालत गंभीर बनी हुई है मामला प्रथम द्रष्टया संधिग्द बताया जा रहा है जिसकी पुलिस बारीकी से जाच कर रही है

- अमित सैनीमुज़फ्फरनगर
०९८३७७३९८७३
09259178863

No comments:

Sunday, January 30, 2011

हादसा या ह्त्या : जिन्दा जले पांच इन्सान

 मुज़फ्फरनगर में एक ही परिवार के पाच लोगो की संधिग्द परिस्थितियों में मौत हो गई ३ की हालत गंभीर बनी हुई है बताया जा रहा है की घर में आग लगने से हादसा हुआ है लेकिन कमरे में कोई भी सामान या कपडे जले हुए नहीं है और एक तेल की कैन मौके से मिली है जिससे आशंका जताई जा रही है की इसके पीछे ह्त्या की साजिस हो सकती है ग्रामीणों ने इस मामले की जाच की मांग की है सोमवार को ५ जिन्दगिया भेट चढ़ गई जबकि ३ की हालत गंभीर बनी हुई है इस पुरे मामले पर संदिघ्ता इसलिए जताई जा रही है क्योकि जिस कमरे में पाच लोगो की मौत जलने से हुई है उसमे रखा कोई भी सामान जली हालत में नहीं है जबकि कमरे की छत भी लकड़ी की बनी हुई है जो सही सलामत है कमरे का मेन दरवाजा आधा जला हुआ है और दरवाजे के बाहर से एक तेल का डब्बा पडा मिला है जिससे ग्रामीण आशंका जता रहे है की इस घटना की किसी ने अंजाम दिया है जिसके लिए ग्रामीण पुलिस से मामले की जाच करने की बात कह रहे है
घटना मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा इलाके के गाँव नंगला बुजुर्ग का है जहा एक ही परिवार के ८ लोग आग की चपेट में आ गए जिसमे ५ लोगो की मौत हो गई जबकि ३ की हालत गंभीर बनी हुई है मामला प्रथम द्रष्टया संधिग्द बताया जा रहा है जिसकी पुलिस बारीकी से जाच कर रही है

- अमित सैनीमुज़फ्फरनगर
०९८३७७३९८७३
09259178863

No comments: