SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, January 4, 2011

उत्तराखंड क्रांति दल में आपसी खीचतान जारी

देहरादून :- समर्थन वापसी के बाद उत्तराखंड क्रांति दल में आपसी खीचतान जारी है आखिरकार उत्तराखंड क्रांति दल उसी डगर की ओर बढ़ा, जिसका अंदेशा था। पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में काबीना मंत्री दिवाकर भट्ट को निलंबित कर दिया। साथ ही अगले तीन दिन में जवाब नहीं देने पर निष्कासन की चेतावनी दी। इससे पार्टी टूटने के कगार पर पहुच गई है। उधर, इस फैसले से खफा काबीना मंत्री और विधानमंडल दल के नेता दिवाकर भट्ट ने अध्यक्ष के इस कदम को गैरवाजिब बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले में वरिष्ठ नेता और विधायक साथ नहीं हैं। दल नहीं टूटे, इस दिशा में वे पूरी कोशिश करेंगे। और संगठन पूरी तरह टूटता नज़र आ रहा है ।। वहीं, इस घटनाक्रम के बाद पार्टी को एकजुट करने की कोशिशें संकट में पड़ गई! एक और मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री दिवाकर भट्ट ने इस घटना पर एतराज़ जताते हुए पार्टी को एक पत्र लिखा और अपनी बात रखने के लिए समय माँगा! हलाकि पार्टी के इस फेसले से मंत्री दिवाकर भट्ट की विधायकी को खतरा नहीं है लेकिन पार्टी के भीतर खिचाव जरुर बढ़ गया है अध्यक्ष के इस कदम पर मंत्री दिवाकर भट्ट खफा नज़र आये!


- संदीप अरोरा

देहरादून, 09927985001

No comments:

Tuesday, January 4, 2011

उत्तराखंड क्रांति दल में आपसी खीचतान जारी

देहरादून :- समर्थन वापसी के बाद उत्तराखंड क्रांति दल में आपसी खीचतान जारी है आखिरकार उत्तराखंड क्रांति दल उसी डगर की ओर बढ़ा, जिसका अंदेशा था। पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में काबीना मंत्री दिवाकर भट्ट को निलंबित कर दिया। साथ ही अगले तीन दिन में जवाब नहीं देने पर निष्कासन की चेतावनी दी। इससे पार्टी टूटने के कगार पर पहुच गई है। उधर, इस फैसले से खफा काबीना मंत्री और विधानमंडल दल के नेता दिवाकर भट्ट ने अध्यक्ष के इस कदम को गैरवाजिब बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले में वरिष्ठ नेता और विधायक साथ नहीं हैं। दल नहीं टूटे, इस दिशा में वे पूरी कोशिश करेंगे। और संगठन पूरी तरह टूटता नज़र आ रहा है ।। वहीं, इस घटनाक्रम के बाद पार्टी को एकजुट करने की कोशिशें संकट में पड़ गई! एक और मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री दिवाकर भट्ट ने इस घटना पर एतराज़ जताते हुए पार्टी को एक पत्र लिखा और अपनी बात रखने के लिए समय माँगा! हलाकि पार्टी के इस फेसले से मंत्री दिवाकर भट्ट की विधायकी को खतरा नहीं है लेकिन पार्टी के भीतर खिचाव जरुर बढ़ गया है अध्यक्ष के इस कदम पर मंत्री दिवाकर भट्ट खफा नज़र आये!


- संदीप अरोरा

देहरादून, 09927985001

No comments: