SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Wednesday, January 19, 2011

आईएएस अधिकारी दंपती अरविंद और टीनू जोशी 350 करोड़ की संपत्ति के आसामी

भोपाल. आयकर छापे में तीन करोड़ रुपए नकद जब्त होने के बाद चर्चा में आए निलंबित आईएएस अधिकारी दंपती अरविंद और टीनू जोशी 350 करोड़ की संपत्ति के आसामी हैं। आयकर विभाग की अप्रेजल रिपोर्ट बताती है कि उन्होंने यह संपत्ति 1989 से 2010 के दौरान बनाई।
विभाग ने यह रिपोर्ट मंगलवार को लोकायुक्त को सौंप दी।
सूत्र बताते हैं कि रिपोर्ट में जोशी दंपती द्वारा देश भर में खरीदी गई संपत्ति के अलावा शेयर ट्रेडिंग, शराब और फर्टिलाइजर व्यवसाय के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई है। सूत्र बताते हैं कि पिछले साल फरवरी में आयकर छापे में मिले सबूतों के आधार पर विभाग ने छानबीन शुरू की थी।
इस छानबीन में जोशी दंपती का जो चेहरा सामने आया उससे खुद आयकर विभाग के अधिकारी भी चकित रह गए। जोशी की बहनों और अन्य परिजन के बैंक खातों में जमा राशि और उनके नाम से खरीदी गई जमीनें व भुगतान के भी सबूतों की जानकारी 21 वॉल्यूम की इस भारी भरकम रिपोर्ट में शामिल है।
रिपोर्ट में साफ पता चलता है कि यह सब राशि अरविंद और टीनू जोशी की ही है।
- भास्कर से
बीते दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयकर विभाग ने अप्रेजल रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया और कुछ दिनों बाद इसे मुख्य सचिव को सौंप दिया गया। रिपोर्ट सेबी और प्रवर्तन निदेशालय को भी भेजी जाएगी।
पिछले महीने लोकायुक्त ने भी जोशी दंपती के घर तलाशी ली थी। लोकायुक्त पुलिस ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया है।
तीन करोड़ 55 लाख का प्रीमियम
जोशी दंपती आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल में 3 करोड़ 55 लाख का सालाना प्रीमियम जमा करती है। इसमें 50 लाख अरविंद जोशी,70 लाक ईशान जोशी,75 लाख आसमी जोशी,51 लाख एचएम जोशी और 1 करोड़ 10 लाख निर्मला जोशी के नाम से जमा होता है।
ईशान और आसमी पढ़ाई कर रहे हैं और निर्मला ग्रहणी हैं। हर बीमा पॉलिसी में खुद को छुपाने के लिए जोशी ने फर्जी पते और गलत नाम दिए। जिन पतों पर यह पॉलिसी पाई गईं वे थे ई-15/3 ,एफ-68 मिनाल रेसीडेंसी (सीमा जायसवाल का पता) एफ-95 इंद्रप्रस्थ राज होम्स (सीमा जायसवाल के भाई मिराज अली का पता)। सभी पॉलिसी में नॉमिनी या तो जोशी खुद है या उनके परिवार के सदस्य।
- भास्कर से
274 करोड़ की फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग
जोशी ने अपने नाम से 274 करोड़ की फ्यूचर ऑप्शन शेयर ट्रेडिंग की है। अरविंद और टीनू जोशी के नाम से 3 करोड़ रुपए के शेयर मिले हैं। अरविंद जोशी के क्रेजी इंफोटेक में 50 हजार शेयर,होन्किल इंडिया लिमिटेड में 10 हजार सहित सेंचुरी,भारती एयरटेल,आइडिया,एनडीटीवी,आईसीआईसीआई,यूटीआई बैंक,आईडीबीआई बैंक,देना बैंक,पीएनबी,केएस आइल,एचडीएफसी और टाटा स्टील कंपनी में शेयर हैं।
टीनू जोशी के पास हिंडाल्को के 1500,जेपी के 1600,इंडियन होटल के 1000 और यूको बैंक के 2000 शेयर हैं।
रिश्वत में मिले थे तीन करोड़
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि जोशी के निवास पर मिले 3 करोड़ रुपए वास्तव में उन्हें रिश्वत में मिली हुई राशि है। जोशी ने दावा किया था कि यह राशि उनके पिता के अरेरा कॉलोनी स्थित मकान के सौदे से मिली थी,लेकिन विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट में सुबूतों के साथ सिद्ध किया है कि यह राशि कहां से और कब मिली।
गुवाहाटी में 18 फ्लैट
अरविंद जोशी के पास गुवाहाटी के कामरूप हाउसिंग प्रोजेक्ट में 18 फ्लैट हैं। 1999 से 2004 के बीच रक्षा विभाग में संयुक्त सचिव रहते हुए जोशी श्रीदेव शर्मा ग्रुप के संपर्क में आए। दोनों ने गुवाहाटी में 15 बीघा जमीन खरीदी।
कामरुप हाउसिंग प्रोजेक्ट प्रा लिमिटेड, नई दिल्ली के नाम से कंपनी बनाई गई। जोशी के भोपाल में छह फ्लैट और सात प्लॉट हैं। इतना ही नहीं बेटे ईशान जोशी के नाम से इथोस एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई और 100 एकड़ कृषि भूमि खरीदी।
जोशी ने भोपाल, रायसेन, सीहोर, बालाघाट, कान्हा और बांधवगढ़ में करीब 400 एकड़ जमीन खरीदी।

No comments:

Wednesday, January 19, 2011

आईएएस अधिकारी दंपती अरविंद और टीनू जोशी 350 करोड़ की संपत्ति के आसामी

भोपाल. आयकर छापे में तीन करोड़ रुपए नकद जब्त होने के बाद चर्चा में आए निलंबित आईएएस अधिकारी दंपती अरविंद और टीनू जोशी 350 करोड़ की संपत्ति के आसामी हैं। आयकर विभाग की अप्रेजल रिपोर्ट बताती है कि उन्होंने यह संपत्ति 1989 से 2010 के दौरान बनाई।
विभाग ने यह रिपोर्ट मंगलवार को लोकायुक्त को सौंप दी।
सूत्र बताते हैं कि रिपोर्ट में जोशी दंपती द्वारा देश भर में खरीदी गई संपत्ति के अलावा शेयर ट्रेडिंग, शराब और फर्टिलाइजर व्यवसाय के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई है। सूत्र बताते हैं कि पिछले साल फरवरी में आयकर छापे में मिले सबूतों के आधार पर विभाग ने छानबीन शुरू की थी।
इस छानबीन में जोशी दंपती का जो चेहरा सामने आया उससे खुद आयकर विभाग के अधिकारी भी चकित रह गए। जोशी की बहनों और अन्य परिजन के बैंक खातों में जमा राशि और उनके नाम से खरीदी गई जमीनें व भुगतान के भी सबूतों की जानकारी 21 वॉल्यूम की इस भारी भरकम रिपोर्ट में शामिल है।
रिपोर्ट में साफ पता चलता है कि यह सब राशि अरविंद और टीनू जोशी की ही है।
- भास्कर से
बीते दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयकर विभाग ने अप्रेजल रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया और कुछ दिनों बाद इसे मुख्य सचिव को सौंप दिया गया। रिपोर्ट सेबी और प्रवर्तन निदेशालय को भी भेजी जाएगी।
पिछले महीने लोकायुक्त ने भी जोशी दंपती के घर तलाशी ली थी। लोकायुक्त पुलिस ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया है।
तीन करोड़ 55 लाख का प्रीमियम
जोशी दंपती आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल में 3 करोड़ 55 लाख का सालाना प्रीमियम जमा करती है। इसमें 50 लाख अरविंद जोशी,70 लाक ईशान जोशी,75 लाख आसमी जोशी,51 लाख एचएम जोशी और 1 करोड़ 10 लाख निर्मला जोशी के नाम से जमा होता है।
ईशान और आसमी पढ़ाई कर रहे हैं और निर्मला ग्रहणी हैं। हर बीमा पॉलिसी में खुद को छुपाने के लिए जोशी ने फर्जी पते और गलत नाम दिए। जिन पतों पर यह पॉलिसी पाई गईं वे थे ई-15/3 ,एफ-68 मिनाल रेसीडेंसी (सीमा जायसवाल का पता) एफ-95 इंद्रप्रस्थ राज होम्स (सीमा जायसवाल के भाई मिराज अली का पता)। सभी पॉलिसी में नॉमिनी या तो जोशी खुद है या उनके परिवार के सदस्य।
- भास्कर से
274 करोड़ की फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग
जोशी ने अपने नाम से 274 करोड़ की फ्यूचर ऑप्शन शेयर ट्रेडिंग की है। अरविंद और टीनू जोशी के नाम से 3 करोड़ रुपए के शेयर मिले हैं। अरविंद जोशी के क्रेजी इंफोटेक में 50 हजार शेयर,होन्किल इंडिया लिमिटेड में 10 हजार सहित सेंचुरी,भारती एयरटेल,आइडिया,एनडीटीवी,आईसीआईसीआई,यूटीआई बैंक,आईडीबीआई बैंक,देना बैंक,पीएनबी,केएस आइल,एचडीएफसी और टाटा स्टील कंपनी में शेयर हैं।
टीनू जोशी के पास हिंडाल्को के 1500,जेपी के 1600,इंडियन होटल के 1000 और यूको बैंक के 2000 शेयर हैं।
रिश्वत में मिले थे तीन करोड़
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि जोशी के निवास पर मिले 3 करोड़ रुपए वास्तव में उन्हें रिश्वत में मिली हुई राशि है। जोशी ने दावा किया था कि यह राशि उनके पिता के अरेरा कॉलोनी स्थित मकान के सौदे से मिली थी,लेकिन विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट में सुबूतों के साथ सिद्ध किया है कि यह राशि कहां से और कब मिली।
गुवाहाटी में 18 फ्लैट
अरविंद जोशी के पास गुवाहाटी के कामरूप हाउसिंग प्रोजेक्ट में 18 फ्लैट हैं। 1999 से 2004 के बीच रक्षा विभाग में संयुक्त सचिव रहते हुए जोशी श्रीदेव शर्मा ग्रुप के संपर्क में आए। दोनों ने गुवाहाटी में 15 बीघा जमीन खरीदी।
कामरुप हाउसिंग प्रोजेक्ट प्रा लिमिटेड, नई दिल्ली के नाम से कंपनी बनाई गई। जोशी के भोपाल में छह फ्लैट और सात प्लॉट हैं। इतना ही नहीं बेटे ईशान जोशी के नाम से इथोस एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई और 100 एकड़ कृषि भूमि खरीदी।
जोशी ने भोपाल, रायसेन, सीहोर, बालाघाट, कान्हा और बांधवगढ़ में करीब 400 एकड़ जमीन खरीदी।

No comments: