SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, January 24, 2011

.......भाई को बचा लाई अंजलि

सात जुलाई की आधी रात। दर्जनों नक्सली घर में घुस आए और लगातार गोलियां बरसाने लगे। उन्होंने पुरुषों पर गोलियां बरसाई ही, बच्चे को भी नहीं छोड़ा। फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी, साहस और चतुराई का परिचय देते हुए न केवल अपनी जान बचाई बल्कि छोटे भाई को भी नव जीवन दिया।
खुद का जन्म दिन होने की वजह से यह तारीख वह कभी नहीं भुला सकती। यह दास्तां है कुआंकोंडा नकुलनार निवासी अवधेश सिंह की बेटी अंजलि सिंह गौतम की। उन्होंने बताया कि सात जुलाई की रात करीब पौने एक बजे करीब दो दर्जन नक्सली घर में घुस आए। आंगन में सो रहे संजय सिंह और धर्मेंद्र को गोली मार दी।
इसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे। इससे श्री सिंह और उनकी पत्नी छत पर चले गए। अंजलि और उसका छोटा भाई अभिजीत नीचे थे। नक्सलियों ने वहां पहुंचते ही अभिजीत के पैरों पर गोली चला दी।
नक्सली घर के दूसरे कोने में चले गए। इसका फायदा उठाते हुए अभिजीत के पैर को चादर से बांधा और पीठ पर लादा, बरसती गोलियों के बीच तीन सौ मीटर की दूरी तय की।

- भास्कर से

No comments:

Monday, January 24, 2011

.......भाई को बचा लाई अंजलि

सात जुलाई की आधी रात। दर्जनों नक्सली घर में घुस आए और लगातार गोलियां बरसाने लगे। उन्होंने पुरुषों पर गोलियां बरसाई ही, बच्चे को भी नहीं छोड़ा। फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी, साहस और चतुराई का परिचय देते हुए न केवल अपनी जान बचाई बल्कि छोटे भाई को भी नव जीवन दिया।
खुद का जन्म दिन होने की वजह से यह तारीख वह कभी नहीं भुला सकती। यह दास्तां है कुआंकोंडा नकुलनार निवासी अवधेश सिंह की बेटी अंजलि सिंह गौतम की। उन्होंने बताया कि सात जुलाई की रात करीब पौने एक बजे करीब दो दर्जन नक्सली घर में घुस आए। आंगन में सो रहे संजय सिंह और धर्मेंद्र को गोली मार दी।
इसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे। इससे श्री सिंह और उनकी पत्नी छत पर चले गए। अंजलि और उसका छोटा भाई अभिजीत नीचे थे। नक्सलियों ने वहां पहुंचते ही अभिजीत के पैरों पर गोली चला दी।
नक्सली घर के दूसरे कोने में चले गए। इसका फायदा उठाते हुए अभिजीत के पैर को चादर से बांधा और पीठ पर लादा, बरसती गोलियों के बीच तीन सौ मीटर की दूरी तय की।

- भास्कर से

No comments: