SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Saturday, January 22, 2011

मोबाइल नहीं पचा पाया 'मगर', पेट में बज रही घंटी

यूक्रेन के एक ऐक्वेरियम के कर्मचारी वहां अपने एक मगरमच्छ को लेकर परेशान हैं. चौदह साल के जेना नाम के इस मगरमच्छ के पेट से मोबाइल की घंटी की आवाज़ आ रही है. पिछले महीने वहां आई एक महिला दर्शक का फ़ोन मगरमच्छ के पास गिर गया और वो उसे निगल गया.
पहले तो जब उस महिला ने कर्मचारियों से शिकायत की तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब पेट के अंदर से फ़ोन की घंटी बजी तो वो चिंतित हो उठे. मगरमच्छ ने पिछले एक महीने से खाना पीना भी छोड़ रखा है और लग रहा है कि ऑपरेशन के ज़रिए उसके पेट से मोबाइल निकाला जाएगा.

- भास्कर से

No comments:

Saturday, January 22, 2011

मोबाइल नहीं पचा पाया 'मगर', पेट में बज रही घंटी

यूक्रेन के एक ऐक्वेरियम के कर्मचारी वहां अपने एक मगरमच्छ को लेकर परेशान हैं. चौदह साल के जेना नाम के इस मगरमच्छ के पेट से मोबाइल की घंटी की आवाज़ आ रही है. पिछले महीने वहां आई एक महिला दर्शक का फ़ोन मगरमच्छ के पास गिर गया और वो उसे निगल गया.
पहले तो जब उस महिला ने कर्मचारियों से शिकायत की तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब पेट के अंदर से फ़ोन की घंटी बजी तो वो चिंतित हो उठे. मगरमच्छ ने पिछले एक महीने से खाना पीना भी छोड़ रखा है और लग रहा है कि ऑपरेशन के ज़रिए उसके पेट से मोबाइल निकाला जाएगा.

- भास्कर से

No comments: