SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, April 29, 2011

री-ऐट्री को तैयार जीनत अमान

नई दिल्ली, (प्रेमबाबू शर्मा) :
सन् 80 के दषक में अपने नाम और काम से धूम मचाने वाली जीनत अमान अब एक लंबे गैप के बाद में फिर से फिल्मों में फिल्म अधूरी षेव से वापसी करने जा रही हैं। फिल्म अधूरी षेव में समाज सेविका का रोल करेगी। यह पहली फिल्म है जिसमें जीनत लीक से हटकर काम कर रही है। हाल ही में जीनत ने स्वास्थ्य मंत्रालय की चार शॉर्ट फिल्मों को स्वीकारा जो टीबी की बीमारी और इसके इलाज के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बनाई गई हैं। इसे बनाया है आर.के. स्वामी और निर्देशक गुलशन सचदेवा ने। गुलशन बताते है कि उन्हे चार फिल्में बनाने का जिम्मा मिला है और जीनत इस फिल्म में काम करने के लिए बिना मेहनताना लिए राजी हो गयी थी ।

No comments:

Friday, April 29, 2011

री-ऐट्री को तैयार जीनत अमान

नई दिल्ली, (प्रेमबाबू शर्मा) :
सन् 80 के दषक में अपने नाम और काम से धूम मचाने वाली जीनत अमान अब एक लंबे गैप के बाद में फिर से फिल्मों में फिल्म अधूरी षेव से वापसी करने जा रही हैं। फिल्म अधूरी षेव में समाज सेविका का रोल करेगी। यह पहली फिल्म है जिसमें जीनत लीक से हटकर काम कर रही है। हाल ही में जीनत ने स्वास्थ्य मंत्रालय की चार शॉर्ट फिल्मों को स्वीकारा जो टीबी की बीमारी और इसके इलाज के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बनाई गई हैं। इसे बनाया है आर.के. स्वामी और निर्देशक गुलशन सचदेवा ने। गुलशन बताते है कि उन्हे चार फिल्में बनाने का जिम्मा मिला है और जीनत इस फिल्म में काम करने के लिए बिना मेहनताना लिए राजी हो गयी थी ।

No comments: