SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, April 18, 2011

सिंधी समाज पुरस्कार से सम्मानित हुई हस्तियां

नई दिल्ली, ( प्रेमबाबू शर्मा )
स्वतंत्रता आदोलन में सिंधी समाज का बहुत बडा योगदान रहा है। वर्तमान में देश की प्रगति में भी सिंधी समाज अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उक्त विचार सांसद व प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने भगवान झूलेलाल जयंति व सिंधी नववर्ष पर आयोजित चेटी मेले में व्यक्त किये ।
समारोह का आयोजन सिंधी जागृति सभा द्वारा पंजाबी बाग स्टेडियम में हुआ किया । इस मौके पर सांसद महाबल मिश्रा ,दिल्ली सरकार में मंत्री रमाकांत गोस्वामी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों को सिंधी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। के अलावा मोहन मखीजानी को सिंधु रत्न व मंगू एफ अहुजा को लाईफ टाईम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था से जुडे पदाधिकारी एल.डी.शाहदादपुरी,कैलाशबालानी,मनोहर बलवानी,गोपीचंद रघुवानी,विजय मंघानी,प्रेम रेहजा देव आनंद, व डी.के.आर्य भी मौजूद थे। धार्मिक कार्यक्रम साय 5 बजे यूजी रोहिरा के दीप प्रज्जवलित से शुरू होकर रात 11 बजे तक चला। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताए, सिधीं बाजार ,सिधीं झांकियां,सिधीं प्रदर्शनी, बहराणा साहिब,छेज,होजामालो व शहनाई वादन आकर्षण का केन्द्र रही। इस मेले में सिंधी पंरपंरा के अनुसार चार और पांच पीढियों वाले परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सिंधी जागृति सभा के चैयरमेन कैलाश बालानी व जनरल सैकट्री गोपीचंद रधुवानी ने उपस्थित सिंधी समाज के लोगों को सिधीं नववर्ष की वधाई दी। संस्था के अध्यक्ष मनोहर बलवानी ने कहा कि पंजाबी बाग स्टेडियम में चेटी मेले आयोजन विगत 11 सालों से हो रहा है। मेला मे सास्कृतिक संध्या में लोकगीत संगीत व नृत्य के माध्यम से चित्रा तगलानी ग्रुप( आदिपुर ) मंगाराम म्युजिकल ग्रुप (अजमेर) के अलावा अमित जयसिंघानी ( 786 डांस अकादमी दिल्ली ) के सिंधी कलाकार कलाकार प्रस्तुति दी। इस साल मेले में करीबन पचास हजार श्रद्वालुओं ने भाग लिया था अंत में रोटचटनी प्रसाद का वितरण हुआ।



No comments:

Monday, April 18, 2011

सिंधी समाज पुरस्कार से सम्मानित हुई हस्तियां

नई दिल्ली, ( प्रेमबाबू शर्मा )
स्वतंत्रता आदोलन में सिंधी समाज का बहुत बडा योगदान रहा है। वर्तमान में देश की प्रगति में भी सिंधी समाज अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उक्त विचार सांसद व प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने भगवान झूलेलाल जयंति व सिंधी नववर्ष पर आयोजित चेटी मेले में व्यक्त किये ।
समारोह का आयोजन सिंधी जागृति सभा द्वारा पंजाबी बाग स्टेडियम में हुआ किया । इस मौके पर सांसद महाबल मिश्रा ,दिल्ली सरकार में मंत्री रमाकांत गोस्वामी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों को सिंधी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। के अलावा मोहन मखीजानी को सिंधु रत्न व मंगू एफ अहुजा को लाईफ टाईम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था से जुडे पदाधिकारी एल.डी.शाहदादपुरी,कैलाशबालानी,मनोहर बलवानी,गोपीचंद रघुवानी,विजय मंघानी,प्रेम रेहजा देव आनंद, व डी.के.आर्य भी मौजूद थे। धार्मिक कार्यक्रम साय 5 बजे यूजी रोहिरा के दीप प्रज्जवलित से शुरू होकर रात 11 बजे तक चला। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताए, सिधीं बाजार ,सिधीं झांकियां,सिधीं प्रदर्शनी, बहराणा साहिब,छेज,होजामालो व शहनाई वादन आकर्षण का केन्द्र रही। इस मेले में सिंधी पंरपंरा के अनुसार चार और पांच पीढियों वाले परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सिंधी जागृति सभा के चैयरमेन कैलाश बालानी व जनरल सैकट्री गोपीचंद रधुवानी ने उपस्थित सिंधी समाज के लोगों को सिधीं नववर्ष की वधाई दी। संस्था के अध्यक्ष मनोहर बलवानी ने कहा कि पंजाबी बाग स्टेडियम में चेटी मेले आयोजन विगत 11 सालों से हो रहा है। मेला मे सास्कृतिक संध्या में लोकगीत संगीत व नृत्य के माध्यम से चित्रा तगलानी ग्रुप( आदिपुर ) मंगाराम म्युजिकल ग्रुप (अजमेर) के अलावा अमित जयसिंघानी ( 786 डांस अकादमी दिल्ली ) के सिंधी कलाकार कलाकार प्रस्तुति दी। इस साल मेले में करीबन पचास हजार श्रद्वालुओं ने भाग लिया था अंत में रोटचटनी प्रसाद का वितरण हुआ।



No comments: