SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Thursday, April 7, 2011

झगड़े में घायल व्यक्ति की मौत

इन्द्री ,विजय काम्बोज:
जमीनी विवाद को लेकर पिछले दिनों हैबतपुर में हुए झगड़े में घायल एक व्यक्ति ने बुधवार तड़के दम तोड़ दिया। इस झगड़े में नीलोखेड़ी निवासी तीन लोगों को चोटें लगीं थीं। बताया गया है कि इस झगड़े में रामकुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था जिसे करनाल के एक अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया था। लेकिन डाक्टरों ने मरीज की हालत खतरे से बाहर बताते हुए छुट्टी देकर घर पर ही दवाई खाने की सलाह दी थी। पोल्ट्री एरिया में रह रहे रामकुमार की हालत बिगडऩे के बाद पर उसकी मृत्यु हो गई थी। परिजनों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जिसका बाद में अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
मृतक रामकुमार के रिश्तेदार डॉ० मेजर सिंह ने बताया कि हैबतपुर के राजपाल पुत्र भरतु राम का गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हुआ था। राजपाल के सम्बन्धी नीलोखेड़ी निवासी रामकुमार, अमरनाथ तथा रविन्द्र गत 23 मार्च को हैबतपुर मिलने के लिए गए। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने इन पर हमला कर दिया जिसमें रामकुमार को काफी चोटें आईं थीं। जिसे बाद में करनाल के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन डाक्टरों ने उसे छुट्टी देकर घर में ही दवाई खाने के लिए लिए कहा था। मेजर सिंह रामकुमार की मृत्यु गत 23 मार्च को लगी चोट के कारण ही हुई है। मृतक के परिजनों ने थाना बुटाना पुलिस को शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। लेकिन पुलिस की ढुलमुल कार्यवाही के कारण परिजनों ने सड़क जाम करने की बात कह डाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

No comments:

Thursday, April 7, 2011

झगड़े में घायल व्यक्ति की मौत

इन्द्री ,विजय काम्बोज:
जमीनी विवाद को लेकर पिछले दिनों हैबतपुर में हुए झगड़े में घायल एक व्यक्ति ने बुधवार तड़के दम तोड़ दिया। इस झगड़े में नीलोखेड़ी निवासी तीन लोगों को चोटें लगीं थीं। बताया गया है कि इस झगड़े में रामकुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था जिसे करनाल के एक अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया था। लेकिन डाक्टरों ने मरीज की हालत खतरे से बाहर बताते हुए छुट्टी देकर घर पर ही दवाई खाने की सलाह दी थी। पोल्ट्री एरिया में रह रहे रामकुमार की हालत बिगडऩे के बाद पर उसकी मृत्यु हो गई थी। परिजनों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जिसका बाद में अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
मृतक रामकुमार के रिश्तेदार डॉ० मेजर सिंह ने बताया कि हैबतपुर के राजपाल पुत्र भरतु राम का गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हुआ था। राजपाल के सम्बन्धी नीलोखेड़ी निवासी रामकुमार, अमरनाथ तथा रविन्द्र गत 23 मार्च को हैबतपुर मिलने के लिए गए। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने इन पर हमला कर दिया जिसमें रामकुमार को काफी चोटें आईं थीं। जिसे बाद में करनाल के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन डाक्टरों ने उसे छुट्टी देकर घर में ही दवाई खाने के लिए लिए कहा था। मेजर सिंह रामकुमार की मृत्यु गत 23 मार्च को लगी चोट के कारण ही हुई है। मृतक के परिजनों ने थाना बुटाना पुलिस को शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। लेकिन पुलिस की ढुलमुल कार्यवाही के कारण परिजनों ने सड़क जाम करने की बात कह डाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

No comments: