SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Sunday, April 3, 2011

शाबाश इंडिया,शाबाश

खुशबू (इन्द्री), करनाल:
दे घुमा के,घुमा के, घुमा के,चक दे ~चक दे इंडिया......जहाँ देखो यही नारा था बच्चे बच्चे की जुबान पर बुढा हो या बच्चा हर कोई इस मस्ती में झूम रहा था की ये वर्ल्ड कप इंडिया ही जीतेगा हुआ भी वही
उदा दिए लंका के तोते इंडिया ने कर दिया लंका का बेडा पार इंडिया ने दिखा दिया दुनिया को सपने पूरा करना जानते हैं हम विश्व चेम्पियन बनने का हम रखते हैं दम 1983 की जीत के बाद वर्ल्ड कप 2011 की जीत का जश्न भावुकता भरा रहा!
खिलाडियों के साथ साथ हर भारतीय की आँखों में ख़ुशी के आंसू थे बहुत ही यादगार पल थे वो जब अपना महाशतक पूरा न कर पाने की कसक लिए सचिन ने वर्ल्ड कप थमा आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे सचिन के शायद वर्ल्ड कप जीतने के बाद सचिन को अपना सपना पूरा कर पाने का अफ़सोस न रहे! कोई बात नहीं विश्व विजेता तो बन ही गये हम धोनी ने सचिन को किया वादा पूरा कर ही दिया वाकई धोनी बहुत ही कूल और तेज रणनीतिक दिमाग रखने वाले कप्तान हैं! शायद टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप 2011 को जीतने का जूनून लेकर ही मैदान में उतरी थी कि हम जीत कर रहेंगे! देश का कोना~कोना झूम रहा है ख़ुशी के मारे! अब तो दुनिया को पता चल गया होगा कि भारतीय अपने भारत के लिए कुछ भी कर सकते हैं! दुनिया की तीन शक्तियों को हरा कर वर्ल्ड कप हाथों में थाम कर दुनिया को चौंका दिया हमने.....शाबाश इंडिया,शाबाश




No comments:

Sunday, April 3, 2011

शाबाश इंडिया,शाबाश

खुशबू (इन्द्री), करनाल:
दे घुमा के,घुमा के, घुमा के,चक दे ~चक दे इंडिया......जहाँ देखो यही नारा था बच्चे बच्चे की जुबान पर बुढा हो या बच्चा हर कोई इस मस्ती में झूम रहा था की ये वर्ल्ड कप इंडिया ही जीतेगा हुआ भी वही
उदा दिए लंका के तोते इंडिया ने कर दिया लंका का बेडा पार इंडिया ने दिखा दिया दुनिया को सपने पूरा करना जानते हैं हम विश्व चेम्पियन बनने का हम रखते हैं दम 1983 की जीत के बाद वर्ल्ड कप 2011 की जीत का जश्न भावुकता भरा रहा!
खिलाडियों के साथ साथ हर भारतीय की आँखों में ख़ुशी के आंसू थे बहुत ही यादगार पल थे वो जब अपना महाशतक पूरा न कर पाने की कसक लिए सचिन ने वर्ल्ड कप थमा आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे सचिन के शायद वर्ल्ड कप जीतने के बाद सचिन को अपना सपना पूरा कर पाने का अफ़सोस न रहे! कोई बात नहीं विश्व विजेता तो बन ही गये हम धोनी ने सचिन को किया वादा पूरा कर ही दिया वाकई धोनी बहुत ही कूल और तेज रणनीतिक दिमाग रखने वाले कप्तान हैं! शायद टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप 2011 को जीतने का जूनून लेकर ही मैदान में उतरी थी कि हम जीत कर रहेंगे! देश का कोना~कोना झूम रहा है ख़ुशी के मारे! अब तो दुनिया को पता चल गया होगा कि भारतीय अपने भारत के लिए कुछ भी कर सकते हैं! दुनिया की तीन शक्तियों को हरा कर वर्ल्ड कप हाथों में थाम कर दुनिया को चौंका दिया हमने.....शाबाश इंडिया,शाबाश




No comments: