SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Thursday, April 28, 2011

इन्द्री के बड़ा गाँव के जंगलों में दिखा तेंदुआ,गाँव में दहशत का माहौल

खुशबू(ख़ुशी) इन्द्री :
इन्द्री के गाँव बड़ा गाँव के खेतों के पास लगते जंगले में एक तेंदुआ देखा गया है! रात को जब लोग खेतों से गेंहू की कटाई करके घर को लौट रहे थे तो एक जंगली जानवर उनके ट्रेक्टर के आगे आकर खड़ा हो गया! जब ट्रेक्टर चालक ने उस पर रौशनी डाली तो वह खेतों की ओर भाग गया! जब ट्रेक्टर चालक ने इसकी सूचना गांववालों को दी तो काफी लोग हथियार लेकर वहां पहुंच गये लेकिन लोगों की आवाज़ सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया!
तेंदुआ देखे जाने की सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस और वन्य अधिकारीयों को दी! वन्य अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर निशानदेही की और तेंदुए के होने की पुष्टि की! इस तेंदुए को पकड़ने के लिए चण्डीगढ़ की और अन्य जिलों की टीमों ने अभियान शुरू कर दिया है! गांववालों को जंगल की और जाने से रोक दिया गया है! गाँव के एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है की हमने उस जंगली जानवर को रात को भी देखा और आज सुबह भी देखा था!
यह चीता या तेंदुआ हो सकता है! जब इस बारे में जिला वन्य अधिकारी नवदीप सिंह हुडा से बात की गई तो उन्होंने कहा की यह जंगल 210 एकड़ में फैला हुआ है! इतने बड़े जंगल में एक जानवर को ढूँढना मुश्किल काम है पर हम कोशिश कर रहे है! जल्दी ही इस तेंदुए को पकड़ जायेगा! हमने जंगल के दोनो तरफ पिंजरे लगा दिए हैं और मिले पैर के निशानों के सेम्पल को पुष्टि के लिए देहरादून भेज दिया है
उसके बाद ही जानवर की पुष्टि हो पायेगी!

1 comment:

Patali-The-Village said...

जंगलो में जगह तो है नहीं तो जानवर खेतों की तरफ ही आएँगे| धन्यवाद|

Thursday, April 28, 2011

इन्द्री के बड़ा गाँव के जंगलों में दिखा तेंदुआ,गाँव में दहशत का माहौल

खुशबू(ख़ुशी) इन्द्री :
इन्द्री के गाँव बड़ा गाँव के खेतों के पास लगते जंगले में एक तेंदुआ देखा गया है! रात को जब लोग खेतों से गेंहू की कटाई करके घर को लौट रहे थे तो एक जंगली जानवर उनके ट्रेक्टर के आगे आकर खड़ा हो गया! जब ट्रेक्टर चालक ने उस पर रौशनी डाली तो वह खेतों की ओर भाग गया! जब ट्रेक्टर चालक ने इसकी सूचना गांववालों को दी तो काफी लोग हथियार लेकर वहां पहुंच गये लेकिन लोगों की आवाज़ सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया!
तेंदुआ देखे जाने की सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस और वन्य अधिकारीयों को दी! वन्य अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर निशानदेही की और तेंदुए के होने की पुष्टि की! इस तेंदुए को पकड़ने के लिए चण्डीगढ़ की और अन्य जिलों की टीमों ने अभियान शुरू कर दिया है! गांववालों को जंगल की और जाने से रोक दिया गया है! गाँव के एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है की हमने उस जंगली जानवर को रात को भी देखा और आज सुबह भी देखा था!
यह चीता या तेंदुआ हो सकता है! जब इस बारे में जिला वन्य अधिकारी नवदीप सिंह हुडा से बात की गई तो उन्होंने कहा की यह जंगल 210 एकड़ में फैला हुआ है! इतने बड़े जंगल में एक जानवर को ढूँढना मुश्किल काम है पर हम कोशिश कर रहे है! जल्दी ही इस तेंदुए को पकड़ जायेगा! हमने जंगल के दोनो तरफ पिंजरे लगा दिए हैं और मिले पैर के निशानों के सेम्पल को पुष्टि के लिए देहरादून भेज दिया है
उसके बाद ही जानवर की पुष्टि हो पायेगी!

1 comment:

Patali-The-Village said...

जंगलो में जगह तो है नहीं तो जानवर खेतों की तरफ ही आएँगे| धन्यवाद|