SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Saturday, April 2, 2011

जीनत अमान की नाराजगी

प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली :
अपने बेहद पॉप्युलर सॉन्ग दम मारो दम.... के संग प्रीतम का एक्सपेरिमेंट जीनत अमान को कतई पसंद नहीं आया। यह बात उन्होंने निर्माता गुलशन सचदेवा कि फिल्म अधूरी दुल्हन के सेट पर कही।वह कहती हैं, सच कहूं, तो मैं दम मारो दम... के रीमिक्स से बेहद निराश हूं।
मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है, लेकिन मैंने यह गाना सुना है। इसकी आवाज मुझे ठीक नहीं लगी। ओरिजिनल सॉन्ग में आशा भोंसले की आवाज और लिरिक्स जबर्दस्त थे। लेकिन अबकी बार वाला सॉन्ग मुझे ठंडा लगा। बीते जमाने की सेक्स आइकन इस बात से भी नाराज हैं कि दम मारो दम.... सॉन्ग का नया वर्जन बनाने से पहले इससे जुड़े ओरिजिनल आर्टिस्टों को इनफॉर्म नहीं किया गया।
जीनत कहती हैं, मेरी बात छोड़िए। कम से कम आशा जी को तो इस बारे में जानकारी देनी चाहिए थी। वह इस गाने की आवाज हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें इस चीज को भूल जाना चाहिए। वही अपनी नई फिल्म के बारे में बताया कि अधूरी दुल्हन स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए बन रही शॉर्ट फिल्म है। फिल्म टीबी की बीमारी और इसके इलाज के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बनाई गई हैं। इसे बनाया है आर.के. स्वामी और निर्देशक गुलशन सचदेवा ने।

No comments:

Saturday, April 2, 2011

जीनत अमान की नाराजगी

प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली :
अपने बेहद पॉप्युलर सॉन्ग दम मारो दम.... के संग प्रीतम का एक्सपेरिमेंट जीनत अमान को कतई पसंद नहीं आया। यह बात उन्होंने निर्माता गुलशन सचदेवा कि फिल्म अधूरी दुल्हन के सेट पर कही।वह कहती हैं, सच कहूं, तो मैं दम मारो दम... के रीमिक्स से बेहद निराश हूं।
मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है, लेकिन मैंने यह गाना सुना है। इसकी आवाज मुझे ठीक नहीं लगी। ओरिजिनल सॉन्ग में आशा भोंसले की आवाज और लिरिक्स जबर्दस्त थे। लेकिन अबकी बार वाला सॉन्ग मुझे ठंडा लगा। बीते जमाने की सेक्स आइकन इस बात से भी नाराज हैं कि दम मारो दम.... सॉन्ग का नया वर्जन बनाने से पहले इससे जुड़े ओरिजिनल आर्टिस्टों को इनफॉर्म नहीं किया गया।
जीनत कहती हैं, मेरी बात छोड़िए। कम से कम आशा जी को तो इस बारे में जानकारी देनी चाहिए थी। वह इस गाने की आवाज हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें इस चीज को भूल जाना चाहिए। वही अपनी नई फिल्म के बारे में बताया कि अधूरी दुल्हन स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए बन रही शॉर्ट फिल्म है। फिल्म टीबी की बीमारी और इसके इलाज के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बनाई गई हैं। इसे बनाया है आर.के. स्वामी और निर्देशक गुलशन सचदेवा ने।

No comments: