SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Sunday, April 10, 2011

क्रिकेट बना मौत

मुज़फ्फरनगर, योगेश त्यागी : 
 यु तो क्रिकेट मैच का हर कोई दीवाना है ! और भारत में वर्ल्ड कप आने पर तो युवा और बच्चो पर क्रिकेट का भुत सवार है लेकिन कभी कभी ये खेल मौत का कारण भी बन जाता है ! एसा ही हुआ मुज़फ्फरनगर में जंहा इस लोकपिर्य खेल की वजह से एक बच्चे को जिन्दगी से हाथ धोना पड़ा क्रिकेट मेच खेलते समय फिल्डर को ! बोल लग जाने पर बेट्स मैन और फिल्डर के बिच हुई गाली गलोच हो गयी जिस पर बैटिंग कर युवक ने फिल्डर के सर पर बैट से प्रहार कर दिया जिस से फिल्डर की मोके पर ही मौत हो गयी ! हमला करने वाला बालक मर्तक को छोड़ फरार हो गया जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया !
जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना जानसठ के गाँव कवाल में उस समय मातम परस गया जब शनिवार शाम को १० वर्षीय पवन अपने साथियो के साथ गाँव के बाहर क्रिकेट मैच खेलने गया थ और फिर वापस नहीं लोटा रविवार की सुबह जंगल में पवन का मर्तक सरीर मिला और पवन के घर में मातम मच गया !
पवन गाँव के सरकार प्राइमरी पाठशाला में कक्षा २ में पढता था और प्रतिदिन अपने दोस्तों के साथ गाँव के बाहर क्रिकेट मैच खेलने जाया कर्ता था शनिवार को भी वह मैच खलने के लिए गया उसके साथी जीशान और कई लड़के मैच खेलने लगे जीशान बैटिंग कर रहा था और पवंन मैदान पर फील्डिंग कर रहा था आरोपी जीशान ने बोल को सीमा रेखा के बाहर मारने की कोसिस की मगर उस का बैट टूट कर पवन के सर पर जा लगा जिस पर पवन ने जीशान को गालिया देनी सुरु कर दी गुस्से में आकर जीशान ने टुटा हुआ बैट पवन के सर पर देमारा और फिर इंटो से भी उसे लहूलुहान कर दिया कुछ देर बाद ही पवन की मौत हो गयी ! जीशान और उसके दोस्त पवन को मर्त देख भाग खड़े हुए ! जब देर रात तक पवन अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को किसी घटना की आशंका हुई और पुलिस को सुचना दे दी गयी रविवार को जंगल में पवन कामरत सरीर बरामद हुआ ! घटना  के कुछ घंटो बाद ही पुलिस ने तीन युवको को हिरासत में लिया जिसमे से जीशान ने अपना जुर्म काबुल कर लिया \!

No comments:

Sunday, April 10, 2011

क्रिकेट बना मौत

मुज़फ्फरनगर, योगेश त्यागी : 
 यु तो क्रिकेट मैच का हर कोई दीवाना है ! और भारत में वर्ल्ड कप आने पर तो युवा और बच्चो पर क्रिकेट का भुत सवार है लेकिन कभी कभी ये खेल मौत का कारण भी बन जाता है ! एसा ही हुआ मुज़फ्फरनगर में जंहा इस लोकपिर्य खेल की वजह से एक बच्चे को जिन्दगी से हाथ धोना पड़ा क्रिकेट मेच खेलते समय फिल्डर को ! बोल लग जाने पर बेट्स मैन और फिल्डर के बिच हुई गाली गलोच हो गयी जिस पर बैटिंग कर युवक ने फिल्डर के सर पर बैट से प्रहार कर दिया जिस से फिल्डर की मोके पर ही मौत हो गयी ! हमला करने वाला बालक मर्तक को छोड़ फरार हो गया जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया !
जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना जानसठ के गाँव कवाल में उस समय मातम परस गया जब शनिवार शाम को १० वर्षीय पवन अपने साथियो के साथ गाँव के बाहर क्रिकेट मैच खेलने गया थ और फिर वापस नहीं लोटा रविवार की सुबह जंगल में पवन का मर्तक सरीर मिला और पवन के घर में मातम मच गया !
पवन गाँव के सरकार प्राइमरी पाठशाला में कक्षा २ में पढता था और प्रतिदिन अपने दोस्तों के साथ गाँव के बाहर क्रिकेट मैच खेलने जाया कर्ता था शनिवार को भी वह मैच खलने के लिए गया उसके साथी जीशान और कई लड़के मैच खेलने लगे जीशान बैटिंग कर रहा था और पवंन मैदान पर फील्डिंग कर रहा था आरोपी जीशान ने बोल को सीमा रेखा के बाहर मारने की कोसिस की मगर उस का बैट टूट कर पवन के सर पर जा लगा जिस पर पवन ने जीशान को गालिया देनी सुरु कर दी गुस्से में आकर जीशान ने टुटा हुआ बैट पवन के सर पर देमारा और फिर इंटो से भी उसे लहूलुहान कर दिया कुछ देर बाद ही पवन की मौत हो गयी ! जीशान और उसके दोस्त पवन को मर्त देख भाग खड़े हुए ! जब देर रात तक पवन अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को किसी घटना की आशंका हुई और पुलिस को सुचना दे दी गयी रविवार को जंगल में पवन कामरत सरीर बरामद हुआ ! घटना  के कुछ घंटो बाद ही पुलिस ने तीन युवको को हिरासत में लिया जिसमे से जीशान ने अपना जुर्म काबुल कर लिया \!

No comments: