SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, April 8, 2011

मंदिर विवाद

 हरियाणा , कुलदीप सैनी :
रादौर के गांव बरहेड़ी में पिछले काफी दिनो से चला आ रहा पंचायती जमीन पर मंदिर बनाने का मामला शुक्रवार को अचानक तूल पकड़ गया, विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा भीमराव अबेंडकर की मूर्ती लगाने के बाद पैदा हुई झगड़े की स्थिती को भांपकर भारी पुलिस बल के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुँच गये। झगड़ा तो नही हुए मगर पूरा दिन पुलिस और प्रदर्शनकारियो में लुका-छुपी का खेल चलता रहा जैसे ही पुलिस पर्दशनकारियो के समीप जाने का प्रयास करती पर्दशनकारी अपने उपर पैट्रोल छिड़क कर आत्म-दाह करने की चेतावनी दे देते। फिलहाल अधिकारी हालात काबू में बता रहे है और इस झगड़े को शिघ्र सुलझाने की बात कह रहे है।
VO 1: रादौर खंड में पड़ने वाले गांव बरहेड़ी में शुक्रवार का दिन पुलिस के लिए बेहद कसरत् भरा रहा सुबह-सुबह गांव की विवादित भूमि पर चोरी-छिपे मूर्ती स्थापना किये जाने की सूचना पाते ही अधिकारी सकते में आ गये। और लाव-लश्कर सहित मौके पर पहुँच गये। पुलिस को अपनी तरफ आते देख विवादित भूमि पर बैठे रविदासियो में से कुछ ने अपने उपर तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की धमकिया दी
मामले की संजीदगी समझते हुए मौके पर मौजूद पुलिस के आलाधिकारियो ने जबरदस्ती करनी उचित नही समझी और बात-चीत के जरिये विवाद को सुलझाने की कावायत शुरू की। देर शाम तक चली इसी खींचा-तानी में कोई समाधान नही निकल पाया था।

No comments:

Friday, April 8, 2011

मंदिर विवाद

 हरियाणा , कुलदीप सैनी :
रादौर के गांव बरहेड़ी में पिछले काफी दिनो से चला आ रहा पंचायती जमीन पर मंदिर बनाने का मामला शुक्रवार को अचानक तूल पकड़ गया, विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा भीमराव अबेंडकर की मूर्ती लगाने के बाद पैदा हुई झगड़े की स्थिती को भांपकर भारी पुलिस बल के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुँच गये। झगड़ा तो नही हुए मगर पूरा दिन पुलिस और प्रदर्शनकारियो में लुका-छुपी का खेल चलता रहा जैसे ही पुलिस पर्दशनकारियो के समीप जाने का प्रयास करती पर्दशनकारी अपने उपर पैट्रोल छिड़क कर आत्म-दाह करने की चेतावनी दे देते। फिलहाल अधिकारी हालात काबू में बता रहे है और इस झगड़े को शिघ्र सुलझाने की बात कह रहे है।
VO 1: रादौर खंड में पड़ने वाले गांव बरहेड़ी में शुक्रवार का दिन पुलिस के लिए बेहद कसरत् भरा रहा सुबह-सुबह गांव की विवादित भूमि पर चोरी-छिपे मूर्ती स्थापना किये जाने की सूचना पाते ही अधिकारी सकते में आ गये। और लाव-लश्कर सहित मौके पर पहुँच गये। पुलिस को अपनी तरफ आते देख विवादित भूमि पर बैठे रविदासियो में से कुछ ने अपने उपर तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की धमकिया दी
मामले की संजीदगी समझते हुए मौके पर मौजूद पुलिस के आलाधिकारियो ने जबरदस्ती करनी उचित नही समझी और बात-चीत के जरिये विवाद को सुलझाने की कावायत शुरू की। देर शाम तक चली इसी खींचा-तानी में कोई समाधान नही निकल पाया था।

No comments: