SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Sunday, April 17, 2011

फिर सुलगा बरहेड़ी का भूमि विवाद

यमुनानगर, कुलदीप सैनी :
गाव बरहेड़ी में पिछले नौ दिनों से चला आ रहा 40 मरले भूमि विवाद शुक्रवार देर शाम तक लगभग सात घटे चली पंचायत व एससी समुदाय के लोगों की लंबी बातचीत के बाद समाप्त हो गया। लेकिन जब शनिवार सुबह समझौते के तहत विवादित भूमि पर निशानदेही का कार्य शुरू किया गया तो गाव के अल्पसंख्यक समुदाय की कुछ महिलाओं व पुरुषों ने विवादित स्थल पर निशानदेही का विरोध कर दिया। अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं व पुरुषों ने इस दौरान सरपंच व प्रशासन के अधिकारियों के प्रति अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। इस दौरान जब सरपंच सुनील कौशल अपने घर लौटने लगे तो अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में लाठियों, डडो व गंडासियों से सरपच पर हमला कर दिया। सरपच ने मोटरसाईकिल से भागकर अपनी जान बचाई। उसके बाद गाव में तनाव की स्थिति बन गई। तभी सरपच द्वारा प्रशासन के उच्चाधिकारियों को इस बारे में सूचना देने के बाद भारी पुलिस बल गाव बरहेड़ी पहुचा और हमलावरों की तलाश की। पुलिस ने गाव की गलियों में गश्त कर तनाव को दूर करने की कोशिश की। लेकिन फिर भी गाव में तनाव कम होने का नाम न ले रहा था।

No comments:

Sunday, April 17, 2011

फिर सुलगा बरहेड़ी का भूमि विवाद

यमुनानगर, कुलदीप सैनी :
गाव बरहेड़ी में पिछले नौ दिनों से चला आ रहा 40 मरले भूमि विवाद शुक्रवार देर शाम तक लगभग सात घटे चली पंचायत व एससी समुदाय के लोगों की लंबी बातचीत के बाद समाप्त हो गया। लेकिन जब शनिवार सुबह समझौते के तहत विवादित भूमि पर निशानदेही का कार्य शुरू किया गया तो गाव के अल्पसंख्यक समुदाय की कुछ महिलाओं व पुरुषों ने विवादित स्थल पर निशानदेही का विरोध कर दिया। अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं व पुरुषों ने इस दौरान सरपंच व प्रशासन के अधिकारियों के प्रति अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। इस दौरान जब सरपंच सुनील कौशल अपने घर लौटने लगे तो अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में लाठियों, डडो व गंडासियों से सरपच पर हमला कर दिया। सरपच ने मोटरसाईकिल से भागकर अपनी जान बचाई। उसके बाद गाव में तनाव की स्थिति बन गई। तभी सरपच द्वारा प्रशासन के उच्चाधिकारियों को इस बारे में सूचना देने के बाद भारी पुलिस बल गाव बरहेड़ी पहुचा और हमलावरों की तलाश की। पुलिस ने गाव की गलियों में गश्त कर तनाव को दूर करने की कोशिश की। लेकिन फिर भी गाव में तनाव कम होने का नाम न ले रहा था।

No comments: