SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Saturday, April 16, 2011

नौ दिनों से चला आ रहा विवाद समाप्त

यमुनानगर, कुलदीप सैनी :
यमुनानगर के रादौर ब्लाक के गांव बरहेड़ी में पिछले नौ दिनों से चला आ रहा विवाद सनिवार को प्रशासन के प्रयासों के बाद समाप्त हो गया। जिला सचिवालय में दलितों व पंचायत के बीच चली छह घंटे की लंबी बातचीत के बाद मामले का निपटारा हो गया। बैठक में प्रशासनिक आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

फैसले के तहत पंचायत विवादित 40 मरले भूमि में से साढ़े सात मरले भूमि दलित समुदाय को अंबेडकर भवन बनाने के लिए देगी। बाकी साढ़े बत्तीस मरले भूमि पर पंचायत राजीव गांधी सेवा सदन भवन बनाएगी। इसके लिए प्रशासन पंचायत को ग्रांट भी मुहैया कराएगा। पिछले सात अप्रैल से चला आ रहा विवाद समाप्त होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है। गांव में भी व्याप्त तनाव का माहौल कम हो गया है। दलित समुदाय के प्रधान रणजीत सिंह, बीडीपीओ रादौर कंवरभान सिंह ने भी फैसले पर खुशी जाहिर की।

No comments:

Saturday, April 16, 2011

नौ दिनों से चला आ रहा विवाद समाप्त

यमुनानगर, कुलदीप सैनी :
यमुनानगर के रादौर ब्लाक के गांव बरहेड़ी में पिछले नौ दिनों से चला आ रहा विवाद सनिवार को प्रशासन के प्रयासों के बाद समाप्त हो गया। जिला सचिवालय में दलितों व पंचायत के बीच चली छह घंटे की लंबी बातचीत के बाद मामले का निपटारा हो गया। बैठक में प्रशासनिक आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

फैसले के तहत पंचायत विवादित 40 मरले भूमि में से साढ़े सात मरले भूमि दलित समुदाय को अंबेडकर भवन बनाने के लिए देगी। बाकी साढ़े बत्तीस मरले भूमि पर पंचायत राजीव गांधी सेवा सदन भवन बनाएगी। इसके लिए प्रशासन पंचायत को ग्रांट भी मुहैया कराएगा। पिछले सात अप्रैल से चला आ रहा विवाद समाप्त होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है। गांव में भी व्याप्त तनाव का माहौल कम हो गया है। दलित समुदाय के प्रधान रणजीत सिंह, बीडीपीओ रादौर कंवरभान सिंह ने भी फैसले पर खुशी जाहिर की।

No comments: